कहीं दुकान को पलटा, तो कहीं अवैध निर्माण को तोड़ा
बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, एक्शन मोड में सिक्योरिटी विभाग
बोकारो. बीएसएल नगर सेवा के सिक्योरिटी विभाग का जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शनिवार को भी जारी रहा. विभाग की ओर से जगह-जगह अभियान चलाकर जमीन पर कब्जा व अवैध निर्माण को हटाया गया. शनिवार को अभियान सेक्टर पांच में बोकारो निवास के पीछे, हनुमान नगर मेन रोड जैप-चार के पास चला. कहीं बीएसएल की जमीन पर लगाये जा रहे दुकान को पलटा गया, तो कहीं अवैध निर्माण को जवानों ने ध्वस्त कर दिया. साथ हीं दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. सेक्टर पांच बोकारो निवास के पीछे डीप बोरिंग लगाया गया था. इससे सेक्टरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. सिक्योरिटी विभाग की टीम जब यहां पहुंची तो स्थानीय लोगाें की भीड़ उमड़ पड़ी. कहा गया कि डीप बारिंग हटा लें, अन्यथा विभाग की ओर से हटा दिया जायेगा. उधर, हनुमान नगर मेन रोड जैप चार के पास बीएसएल की खाली जमीन पर घर बना लिया गया था. विभाग की टीम ने जहां तक संभव हुआ अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. शेष अवैध निर्माण को जेसीबी से हटाने की बात कही. दुकान भी हटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है