19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन इंटरनेशनल म्यूजिक टैलेंट हंट-2020 में अंतरराष्ट्रीय फलक पर गूंजे बोकारो की बेटी अगाथा के गीत

बोकारो (सुनील तिवारी) : ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे...सुनो सजना पपीहे ने कहा सबसे पुकार के...बोकारो की अगाथा सिंह राजपूत ने जब ये दोनों गीत प्रस्तुत किये, तब मशहूर पार्श्व गायिका आशा भोंसले व म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन ने एक साथ ताली बजायी. ऑनलाइन इंटरनेशनल म्यूजिक टैलेंट हंट 2020 : आशा की आशा कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में अंतरराष्ट्रीय फलक पर अगाथा के गीत गूंजे.

बोकारो (सुनील तिवारी) : ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे…सुनो सजना पपीहे ने कहा सबसे पुकार के…बोकारो की अगाथा सिंह राजपूत ने जब ये दोनों गीत प्रस्तुत किये, तब मशहूर पार्श्व गायिका आशा भोंसले व म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन ने एक साथ ताली बजायी. ऑनलाइन इंटरनेशनल म्यूजिक टैलेंट हंट 2020 : आशा की आशा कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में अंतरराष्ट्रीय फलक पर अगाथा के गीत गूंजे.

आशा भोंसले ने तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है. तुम इसी तरह प्रैक्टिस करो. शंकर महादेवन ने कहा कि आपमें क्षमता है. अच्छा गाया. सुर में गाया. दीदी की सलाह पर ध्यान दो. मौका था रविवार की शाम आयोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल म्यूजिक टैलेंट हंट 2020 : आशा की आशा कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का.

सुरमयी आवाज की मल्लिका आशा भोंसले ने बताया कि प्रतियोगिता में देश-विदेश से लगभग 2500 प्रतिभागी शामिल हुए. उनमें से पहले 100, फिर 50 व 28 प्रतिभागी चयनित हुए. सेमीफाइल के लिए 08 एवं ग्रैंड फिनाले के लिए टॉप फाइव फाइनलिस्ट अंतिम रूप से चुने गये. टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शामिल बोकारो की अगाथा को 25 हजार रूपये नगद व प्रमाण-पत्र मिलेगा. ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे…गीत जब अगाथा ने प्रस्तुत किया, तब आशा जी ने कहा कि बहुत अच्छा लगा. ये गाना सुनने में आसान है, लेकिन गाने में मुश्किल है. इसका अंतरा कठिन है. उन्होंने कहा कि गोरी अगाथा ने इसे अच्छे से गाया है.

Also Read: महिलाओं को बनाया बंधक, चाकू की नोंक पर बच्ची से मांगे गहने, नौकरानी की सूझबूझ से पकड़ाया डकैत

प्रतिभागियों के बीच अगाथा गोरी-गोरी अगाथा…के नाम से जानी जाती थीं. कारण, जब भी आशा जी को अगाथा के बारे में कुछ बोलना होता था, वह उसे गोरी-गोरी अगाथा से संबोधित करती रहीं. यह सिलसिला ग्रैंड फिनाले तक चला. अगाथा ने 12-13 अगस्त को गीत का वीडियो दिये गये लिंक पर भेजा था. आवाज पसंद आने के बाद चयन हुआ़  अगाथा अपना आदर्श लता मंगेशकर व आशा भोंसले को मानती हैं. दूरदर्शन, महुआ टीवी के सूरों का महासंग्राम, जी टीवी के लिटिल चैंप आदि कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सफलता के पीछे पापा-मम्मी का आशीर्वाद है. दोनों भरपूर सहयोग मिलता है.

Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती

प्रोफाइल

नाम : अगाथा सिंह राजपूत

10वीं : बोकारो इस्पात विद्यालय- 1बी

12वीं : डीएवी पब्लिक स्कूल-04

बैचलर इन म्यूजिक : इंद्रप्रस्थ कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

मास्टर इन म्यूजिक : रामजस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

पिता : प्रमोद शंकर सिंह-सहायक महाप्रबंधक,

टाउन इंजीनियरिंग, सिविल-बीएसएल

माता : सीमा सिंह-गृहिणी

पता : क्वार्टर नंबर 127, सेक्टर-1सी, बीएस सिटी

Also Read: Ration Card : राशन कार्ड नहीं है, तो जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें