रामनवमी व चुनाव को लेकर एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

रामनवमी व चुनाव को लेकर एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:55 AM

संवाददाता, बोकारो कैंप दो स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में रामनवमी, लोकसभा आम चुनाव व अपराध की समीक्षा बैठक की गई. रामनवमी को लेकर सभी थानों प्रभारी को जुलूस मार्गों का भौतिक निरीक्षण, संदिग्धों पर कारवाई, झंडा मिलन वाले स्थानों पर बल प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, पानी, लाइट की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया गया. चुनाव के लिए जिला में गठित विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी को आवंटित कार्य की समीक्षा की गयी. एसपी श्री प्रकाश ने जिले में पिछले माह में घटित विभिन्न हत्या, महिला अपराध, लूट, चोरी आदि कांडों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. अनुसंधान को गति देने का निर्देश दिया. साथ ही जिला में लंबित वारंट, कुर्की आदि का त्वरित गति से निष्पादन करने को कहा. मौके पर मुख्यालय सह यातायत डीएसपी आशीष कुमार महली, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बालीडीह थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर आरके राणा, माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद, चास थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version