Bokaro News : एसपी ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र से 50 टन अवैध कोयला किया जब्त

Bokaro News : कोयला जब्त करने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को दी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:10 AM

Bokaro News : बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जूड़ामना में अवैध डीपू में गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया. एसपी को सूचना मिली थी कि जूड़ामना स्थित कोयला के अवैध डीपू में ट्रैक्टरों एवं बाइकों से सीसीएल की कोलियरियों से चुराकर लाया गया अवैध कोयला जमाकर रखा गया है, जिसे रात्रि में ट्रकों से बाहर की मंडियों में भेजा जाना है. सूचना के आधार पर एसपी ने पेंक नारायणपुर थाना पुलिस को सूचना दिये बगैर गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर कोयला जब्त किया. इसके बाद थाना प्रभारी को सूचना देकर कोयला उठाकर थाना ले जाने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर जब्त कोयला को थाना के अवर निरीक्षक सुभाष कुमार लाने की तैयारी में लगे हुए हैं. कोयला के डीपू से किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी या वाहन जब्त नहीं किया जा सका है. विदित है कि इन दिनों पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में जूड़ामना, पलामू, पिलपिलो, कंजकिरो सहित कई स्थानों से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. डुमरी के विधायक जयराम महतो द्वारा भी लगातार अवैध कोयला के कारोबार को रोकने एवं धंधे को नहीं चलने देने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version