Bokaro News : एसपी ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गांवों का किया दौरा

Bokaro News : एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने सोमवार को जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ की उग्रवाद प्रभावित तलहटी में बसे गांवों का बाइक से सघन दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:18 AM
an image

महुआटांड़. एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने सोमवार को जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ की उग्रवाद प्रभावित तलहटी में बसे गांवों का बाइक से सघन दौरा किया. जगह-जगह रुके और ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों से कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान बच्चों के बीच टॉफी बांटी और युवकों को फुटबॉल दिया. एसपी ने दनिया, तिलैया, डाकासाड़म, लालगढ़, चोरपनिया, कारीपानी, टूटीझरना, बिरहोरडेरा आदि गांवों का दौरा किया. दनिया पुलिस पिकेट में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों को नक्सल संबंधित कई अहम जानकारियां भी उन्होंने दी. इसमें इलाके में भ्रमणशील दस्ते में शामिल नक्सलियों का फोटो व अन्य जानकारी, ईनाम और पुनर्वास नीति आदि के बारे में बताया गया. पिकेट में संबंधित पोस्टर भी चस्पा किया गया. बिरहोरडेरा में एक नक्सली के परिजन से भी बात की और मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित करने को कहा. मौके पर जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कांति विलास अविनाश आदि जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version