22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज से लगेगा विशेष कैंप

11 विभाग को दिया गया है विशेष निर्देश, आयोजन को सफल बनाने की तैयारी

बोकारो. जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 11 जून से विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. विशेष कैंप 20 जून तक विभिन्न प्रखंड में आयोजित किया जायेगा. कैंप में विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते का आधार मैपिंग, डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने व इ-केवाइसी व अन्य कार्य होगा. कैंप में छात्रवृति योजना, मनरेगा, विभिन्न पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास, आयुष्मान व आपूर्ति योजना (राशन कार्ड) से संबंधित काम होगा. कैंप के लिए योजना से संबंधित 11 विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. कैंप में बैंक, जिला शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला पंचायत राज विभाग, जिला कृषि विभाग व चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रहेंगे. कैंप को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है. कैंप में प्राप्त विभिन्न योजना से संबंधित आवेदन को प्रतिवेदन उसी दिन शाम सात बजे तक उपलब्ध कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें