बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 20 जून से जिला के सभी अंचल कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन होगा. शिविर 29 जून तक जारी रहेगा. इसे लेकर सभी अंचलाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने आमजनों से शिविर में शामिल होकर खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी व आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल – खारिज के लिए आवेदन करेंगे. जानकारी हो कि राजस्व निबंधन – भूमि सुधार विभाग द्वारा ऐसा करने को लेकर पूर्व में ही निदेश दिया गया है. सभी अंचलाधिकारियों को शिविर का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा गया है.
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें आमजन :
शिविर में खतियानी रैयतों के वंशजों की पहचान करते हुए ऑनलाइन दाखिल – खारिज का आवेदन अपलोड किया जायेगा. इसके लिए शिविर में शामिल होने वाले आमजन को आपसी पारिवारिक बंटवारा का नोटरी पब्लिक की ओर से निर्गत शपथ पत्र, न्यायालय द्वारा पार्टिशन सूट में पारित आदेश की प्रति (यदि लागू हो तो), निबंधित बंटवारा के दस्तावेज की प्रति (यदि लागू हो तो) व संबंधित राजस्व ग्राम प्रधान, मुखिया द्वारा सत्यापित प्रतिवेदन आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. शिविर में आमजन से प्राप्त आवेदन को क्रमवार पंजी में संधारित करते हुए उन्हें पावती रसीद निर्गत करेगी. भूमि सुधार उप समाहर्ता चास व बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडलवार विशेष राजस्व शिविर की निगरानी करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है