डीएवी ढोरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

डीएवी ढोरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:43 AM

बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को विद्यालय स्थित दयानंद सभागार में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी. नौवीं के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्राचार्य एस कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति परिवार और समाज में जागरूकता उत्पन्न करना चाहिए. एसके शर्मा ने कहा कि गंदगी को दूर करने की सोच बच्चों में विकसित की जानी चाहिए. शिक्षक गोपाल शुक्ला ने कहा कि बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है. सनद रहे की क्विज, चित्रांकन, निबंध, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के लिए आयोजित किया जाना है. आयोजन में उमाशंकर सिंह, एसके पांडे, राकेश कुमार, पंकज कुमार यादव, साधु चरण शुक्ला, बीके बेरा, संतोष कुमार, अनिता कुमारी, बबलू कुमार, स्मृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिखा कुमारी, तेज प्रताप दास, ज्योति गोविंद, मोहन कुमार आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version