गोमिया में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन सह आध्यात्मिक मेला शुरू

गोमिया में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन सह आध्यात्मिक मेला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:30 AM

गोमिया. गोमिया बस्ती स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन सह आध्यात्मिक मेला का आयोजन 12 से 16 जून तक किया गया है. पहले दिन बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा कोठीटांड़, पुराना सिनेमा हॉल, पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती होते हुए वापस सेवा केंद्र पहुंची. इसके बाद यहां स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा कलयुग, सतयुग, द्वापरयुग एवं त्रेतायुग के बारे में श्रद्धालुओं को बताया गया. कलश यात्रा में विधायक डा लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, मुखिया सपना कुमारी, पूर्व मुखिया ललिता देवी, भाजपा नेता चितरंजन साव, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, धीरज स्वर्णकार, संजय कांंदू, सोनिया देवी, राजकुमार यादव, किशोर कुमार, रवींद्र प्रसाद सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version