Bokaro News: महिला सशक्तिकरण पर एमकेएम स्टेडियम में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता

Bokaro News: यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन बोकारो की ओर से रविवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में महिला सशक्तिकरण पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला प्रतिभागियों के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व 800 मीटर दौड़ समेत लंबी कूद व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें ग्रुप ए में 15 से 30 वर्ष, ग्रुप बी में 30 वर्ष से 45 वर्ष व ग्रुप सी में 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:35 AM
an image

100 मीटर दौड़ ग्रुप ए में साक्षी कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय व राधिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप बी में रानी कुमारी ने प्रथम, मीरा कुमारी ने द्वितीय व रीता बनर्जी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. इसके अलावा ग्रुप सी में अनु सिंह ने प्रथम, मार्गेट जोसेश्फ ने द्वितीय व सुनीता भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया. ग्रुप ए 200 मीटर दौड़ में साक्षी कुमारी प्रथम, राधिका कुमारी द्वितीय व सुनैना कुमारी ने तृतीय स्थान, ग्रुप बी 200 मीटर दौड़ में रानी कुमारी ने प्रथम, रीता बनर्जी ने द्वितीय व मीरा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद ग्रुप ए में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, अमिशा कुमारी ने द्वितीय व रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप सी लंबी कूद में संजु सिन्हा ने प्रथम, अनिता कुमारी ने द्वितीय, राज कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शॉट पुट में ग्रुप ए में नेहा टुडु ने प्रथम, अंजली सिंह ने द्वितीय व कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओ चास प्रांजल ढाढा व डीआइजी सीआइएसएफ की पत्नी अनुराधा सिंह ने सभी विजेताओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया. आयोजकों में सचिव अनिल कुमार, सीबी शुक्ला, गौरी शंकर कांति, हरिहर पांडे, दीपक कुमार, बिनोद कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version