Loading election data...

खेलकूद से स्वस्थ रहता है शरीर : संजय

रोटरी क्लब चास ने बच्चों के बीच खेलकूद सामग्री का किया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:45 PM

बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद की सामग्री सोमवार को वितरित की गयी. रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है. खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है. स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही वास करता है. क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि बच्चों को खेल भावना के प्रति जागरूक करने व निरंतर खेलकूद का अभ्यास करने के लिए सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. कार्यक्रम के संयोजक विनोद चोपड़ा ने कहा : बच्चों में शारीरिक गतिविधियां व फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बच्चों का खेलना अत्यावश्यक है. रोटरी क्लब चास की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बच्चों को बैट, विकेट सेट, कैरेम, बैडमिंटन, कार्क, फुटबॉल, चेस, लूडो, फ्लाइंग डिस्क, स्कीपिंग रोप उपलब्ध कराये गये. खेलकूद का सामान पाकर बच्चे बेहद खुश हुए. स्कूल के वार्डन भागीरथ महतो व विद्यालय परिवार ने रोटरी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार अमरदीप, ऊषा कुमार, कमल तनेजा, अमन मल्लिक, विपिन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, माधुरी सिंह, किरण कुमार, मुकेश केजरीवाल, रीतू केजरीवाल, शैल रस्तोगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version