कलश यात्रा के साथ श्री श्री विष्णु महायज्ञ शुरू

जय श्री राम व हर हर महादेव से जयकारों से गूंजा इलाका, श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मन होता है शांत : देवाशीष

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:44 PM

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के गायछंदा गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्री श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा हरि मंदिर परिसर से शुरू होकर गायछंदा गांव का परिक्रमा करते हुए डुडरू नदी तक गयी. श्रद्धालु जय श्री राम व हर हर महादेव के जयकारों लगा रहे थे. वहीं पीले वस्त्र धारण किए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती धूप बेअसर दिख रही थी. परिक्रमा के बाद श्रद्धालुओं डुडरू नदी से यज्ञ आचार्य श्याम शंकर व पुजारी उत्तम गोस्वामी द्वारा मंत्रोच्चार व पूजा-पाठ के साथ कलश में जल भरा. लगभग 200 श्रद्धालुओं ने अपने कलश में जल भरा. गायछंदा यज्ञ कमेटी की ओर से आयोजन किया जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कथावाचक देवाशीष ठाकुर व पंचानंद गोस्वामी प्रतिदिन प्रवचन करेंगे. कथावाचक श्री ठाकुर ने कहा कि कथा सुनने से जहां मनुष्य का मन शांत होता है. वहीं ज्ञान की वृद्धि होती है. वहीं सदस्यों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के साथ कोलकाता से आई मिठू रानी द्वारा रंग कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं दो जून को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. कलश यात्रा में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, मनोज सिंह, जगतपति सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महादेव रवानी, ओम प्रकाश नायक, सुनील मंडल, विपुल मिश्रा, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष मेघनाथ गोसाई, सचिव हरि नारायण दास, कोषाध्यक्ष भोला नाथ गोसाई, मुरारी दास, दीपक सिंह, राजू सिंह, मिथिलेश गोसाई, संजय सिंह, विजय सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version