बोकारो थर्मल. डीवीसी के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को डीवीसी उच्चतर विद्यालय बोकारो थर्मल की छात्राओं ने थाना चौक में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इसके माध्यम से प्लास्टिक पर रोक और अपने घरों के आसपास सहित सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फैलाने का संदेश दिया. डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनियों को स्वच्छ रखने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है. डीजीएम बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी मार्केट के दुकानदार दुकानों का कचरा डीवीसी द्वारा बनाये गये डस्टबिनों में डालने की बजाय जहां-तहां फेंका जा रहा है, यह गलत है. डीवीसी द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाकर ऐसा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वरीय प्रबंधक मैकेनिकल मनीष कुमार चौधरी, प्रबंधक वित्त सुशील कुमार, सहायक प्रबंधक एचआर एसए अशरफ, शिक्षक रमेश कुमार, बीडी मिश्रा, डीवीसी के भू-संपदाधिकारी अविनाश करण सिन्हा, प्राचार्य धनंजय चौधरी, शाहीद इकराम, भैरव महतो, ब्रज किशोर सिंह, सुकेश प्रजापति, एसके तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है