Bokaro News : स्टार क्रिकेट एकेडमी बना चैंपियन

Bokaro News : करगली के बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में आयोजित चार दिवसीय स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार क्रिकेट एकेडमी बोकारो स्टील सिटी की टीम चैंपियन बनी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 30, 2025 11:19 PM

फुसरो. करगली के बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में आयोजित चार दिवसीय स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार क्रिकेट एकेडमी बोकारो स्टील सिटी की टीम चैंपियन बनी. रविवार को हुए फाइनल मैच का उद्घाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. स्टार क्रिकेट एकेडमी बोकारो स्टील सिटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाये. जवाब में बेरमो क्रिकेट एकेडमी की टीम 102 रन पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द प्लेयर स्टार क्रिकेट एकेडमी के मुकेश कुमार रहे. अंपायरिंग मुस्ताक अंसारी व अरविंद कुमार ने की. बेरमो विधायक ने विजेता व उप विजेता टीम को कप, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे खेलों से टीम वर्क की भावना विकसित होती है. मौके पर कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, अरुण सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह सहित विश्वनाथ प्रसाद, कुंदन कुमार, शिवा सिंह, पीयूष सोनी, दिवाकर महतो, बबलू कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, रीषभ कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है