14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने भी एक बड़ी पहल करते हुए नया मोड़ स्थित वेस्टिन होटल में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. ऑक्सीजन बैंक बोकारो में पहला है, जिसको मिडटाउन कपल्स ने शुरू किया है.

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो ( सुनील तिवारी) : बोकारो में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अभी लगभग 1500 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी तो प्रयास कर ही रहे हैं. अब सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने भी एक बड़ी पहल करते हुए नया मोड़ स्थित वेस्टिन होटल में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. ऑक्सीजन बैंक बोकारो में पहला है, जिसको मिडटाउन कपल्स ने शुरू किया है.

मरीज के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी : डॉ एके सिंह

ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन बीजीएच के निदेशक, स्वास्थ्य सेवा डॉ एके सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन बैंक द्वारा समय पर सिलेंडर उपलब्ध कराना, उनकी जान बचाने में मददगार साबित होगी. उन्होंने रोटरी के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन 21 के असिस्टेंट गवर्नर अनूप अग्रवाल से प्रेरित होकर मिडटाउन ने ऑक्सीजन बैंक शुरू किया है.

आर्थिक रूप से कमजोर को नि:शुल्क सेवा : पुनीत

क्लब के अध्यक्ष पुनीत जोहर ने बताया कि कोरोना से ग्रसित मरीजों को गले के साथ-साथ फेफड़ों में भी संक्रमण हो जाता है. इससे सांस लेने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में ऑक्सीजन से मरीज की जान बचायी जा सकती है. जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर कोरोना से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए किसी भी दिन और किसी भी समय क्लब से संपर्क किया जा सकता है.

जरूरतमंद लोग आसानी से सेवा ले सकेंगे : रंजन

क्लब के महासचिव रंजन कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए अभी के समय में ऑक्सीजन मरीजों के लिए जीवनदान बन गया है. इसी कारण हम सदस्यों ने मिलकर ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया है. जरूरतमंद लोग आसानी से इसकी सेवा ले सकेंगे. इसे काफी न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराया जायेगा. मीडिया प्रभारी शिव अग्रवाल, साजन कपूर, सुशांत शर्मा, मनीष केजरीवाल, दिव्या जोहर, डॉ शुभ्रा गौतम, सुभाष जैन, अमित जोहर उपस्थित थे.

24 घंटे सेवा के लिए इन नंबर पर करें संपर्क

जिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए जरूरत होगी, उनके परिजन रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं.

पुनीत जोहर : 9431164552

रंजन कुमार गुप्ता : 7903418572

अनूप अग्रवाल : 9835167120

अमित जोहर : 7004215015

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें