राज्य सरकार का शिक्षा पर है फोकस : जयमंगल सिंह

जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को गरीब छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया गया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:16 AM

जैनामोड़. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से प्रदत्त नि:शुल्क उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को गरीब छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने वितरण किया. उन्होंने कहा कि गरीब बालिकाओं के साथ ही हर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, जो आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली वैसे छात्राओं को योजना से प्राप्त साइकिल से वे आसानी व समय की बचत कर स्कूल पहुंचेंगी. मौके पर प्रमुख देवनारायण भगत, उपप्रमुख सिथोनी मुर्मू, पूर्व मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, मुखिया दीपिका देवी, बीडीओ जयपाल महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार,जीपीएस निमाय कुंभकार, सुबोध मिश्रा, विजयमल सिंह, मुखिया दीपिका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो, राजेश सिंह, पंसस सुमित्रा कुमारी, अकबर अंसारी,आजाद अंसारी,राजाराम सोरेन आदि मौजूद थे.

मदरसा व मध्यमा की परीक्षा शुरू

बोकारो.

मदरसा की परीक्षा मंगलवार से जिले के तीन केंद्राें पर शुरू हुई. मदरसा के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, चास, वीकेएम इंटर कॉलेज जोधाडीह मोड़, चास और राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर 2 काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक हुई. पहले दिन मदरसा परीक्षा के प्रथम पाली में वस्तानियां में 1654 व दूसरी पाली में 1477 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 193 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. मध्यमा के लिए जीएमवी रिप्लेसमेंट एरिया माराफारी, चास काे केंद्र बनाया गया है. मध्यमा परीक्षा के प्रथम पाली में संस्कृत प्रथम पत्र (व्याकरण) विषय में 289 व दूसरी पाली में संस्कृत द्वितीय पत्र (साहित्य) में 289 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version