Bokaro News :बोकारो थर्मल में एक्टू के राज्य स्तरीय सम्मेलन

Bokaro News : एक्टू के एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को बोकारो थर्मल में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:44 PM

बोकारो थर्मल. एक्टू के एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सोमवार को बोकारो थर्मल के त्रिजल नगर के अनंता मैरेज हॉल में हुआ. शहीद वेदी पर माल्यार्पण व एक मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता गीता मंडल, बैजनाथ मिस्त्री, के सिंह, महेश सांवरिया, बालेश्वर गोप की मंडली ने की. मुख्य अतिथि भाकपा (माले ) के पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद और एक्टू के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन थे. श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त कर मजदूर वर्ग ने एक स्तर की लड़ाई जीती है, लेकिन अभी भी खतरे कम नहीं हुए हैं. झारखंड को अडानी खंड बनने से रोकने के लिए लड़ाई को और मजबूत करना होगा. देश और झारखंड को बचाने के लिए एक्टू के राष्ट्रीय सम्मलेन को सफल बनाएं. श्री सेन ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों को पुन: हासिल करने के लिए संघर्ष तेज होगा. 11वां राष्ट्रीय सम्मलेन दिल्ली में होगा. मजदूरों को यूनियन के साथ जोड़े बिना केंद्र सरकार के हमलों को रोकना संभव नहीं है. सम्मेलन का संचालन भुवनेश्वर केवट, रवींद्र भुइयां व बिपिन मंडल ने किया. विकास कुमार सिंह, मनोज कुशवाहा, जेएन सिंह, भुनेश्वर बेदिया,अमल घोष, सुभाष चंद्र मंडल, हरेंद्र सिंह, बालेश्वर यादव, नारायण केवट, अजय रविदास, महादेव मांझी, विजय गिरि, जगरनाथ उरांव, बलदेव वर्मा, भीम साहू आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version