राज्य स्तरीय टीम ने किया सीएचसी पेटरवार का निरीक्षण

राज्य स्तरीय टीम ने किया सीएचसी पेटरवार का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:56 AM

पेटरवार. मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लक्ष्य कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय टीम ने शुक्रवार को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टीम में शामिल नोडल पदाधिकारी डॉ पुष्पा एवं नलिन कुमार ने लेबर रूम, लैब एवं कोल्ड चैन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष में उपलब्ध संसाधनों की क्रमवार जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने लैब टेक्नीशियन से अस्पताल में किये जा रहे जांच संबंधित जानकारी ली. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, बीपीएम तपेश्वर सिंह, देवेंद्र प्रसाद , रमेश प्रसाद, एएनएम धर्मशीला सिन्हा, छत्रधारी महतो सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version