दुगदा साइडिंग के पास राज्यस्तरीय टीम ने कई कोल डिपो की जांच की
शनिवार की देर रात राज्य मुख्यालय से आयी एक टीम ने दुगदा थाना क्षेत्र में दुगदा साइडिंग की बगल में बने कई कोयला डिपो की जांच की
चंद्रपुरा. शनिवार की देर रात राज्य मुख्यालय से आयी एक टीम ने दुगदा थाना क्षेत्र में दुगदा साइडिंग की बगल में बने कई कोयला डिपो की जांच की. टीम किस विभाग की थी और कौन नेतृत्व कर रहा था, इसका पता नहीं चला है. नाला पट्टी से बोकारो जाने वाले रूट पर साउथ साइड में बने कोल डिपो में देर रात टीम गयी और कई कागजातों की जांच की. कोयले का पेपर, क्वालिटी व डिपो में कोयले का स्टॉक कितना है, इसकी जांच करने की बात सामने आयी है. बता दें कि सीसीएल से यहां आये कोयले को रेलवे रैक से देश के विभिन्न पावर प्लांटों में भेजा जाता है. इसके लिए एक एजेंसी यहां कोयला भेजने का काम करती है. सूचना है कि रात से सुबह तक चली जांच के बाद सीसीएल से कोयला लेकर आने वाले ट्रकों व हाइवा को अनलोड करने से रोक दिया गया. रात से रविवार की शाम तक काफी संख्या में कोयला लदे वाहन डीवीसी बाइपास सड़क व टीएससी गांव के नजदीक कतार में खड़े रहे. दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि किसी टीम ने जांच जरूर की है. किसी तरह का आवेदन थाना को नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है