Bokaro News : योग करना और कराना परम धर्म है : बाबा रामदेव

Bokaro News : पतंजलि योग समिति की ओर से रविवार को चंद्रपुरा फुटबॉल मैदान में राज्य स्तरीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:19 PM

चंद्रपुरा. पतंजलि योग समिति की ओर से रविवार को चंद्रपुरा फुटबॉल मैदान में राज्य स्तरीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया. योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में झारखंड के विभिन्न जिलों के साधकों ने भाग लिया. उद्घाटन समिति के केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार, चंद्रपुरा थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख विजयानंद शर्मा, बाबा रामदेव के शिष्य स्वामी दिव्य देव महराज, महिला पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी सुधा झा, किसान पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी करम कोयरी, सीटीपीएस के उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, दिलीप कुमार, पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक बीबी दास, जिप सदस्य नीतू सिंह ने किया. बाबा रामदेव भी हरिद्वार से ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े और संबोधित करते हुए कहा कि योग करना और कराना परम धर्म है. आज करोड़ों लोग योग कर अपने को स्वस्थ रख रहे हैं. बहुत जल्द झारखंड आऊंगा.

कोलेस्ट्रॉल भी लैब में बनायी गयी बीमारी : राकेश

राकेश कुमार ने कहा कि योग करने वालों को लैब में बना कोरोना भी कुछ नहीं कर पाया. कोरोना जैसे वायरस हजारों सालों से आता रहा है. कोलेस्ट्रॉल भी लैब में बनायी गयी बीमारी है. सीटीपीएस के परियोजना प्रधान ने कहा कि योग का मतलब अपने मन, शरीर व वातावरण को एक साथ जोड़ना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद, संचालन राज्य प्रभारी राम जीवन पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन राज्य कार्यकारिणी सदस्य रवींद्र नाथ सिंह ने किया. कमल महतो की टीम द्वारा भारत माता की आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया गया. आयोजन में धीरेंद्र रजवार, सूर्यनंदन पांडेय, श्यामसुंदर मोदी, शंभू शरण, सुभाष वर्णवाल, सजल तंतूबाय, कुमार संजीव ठाकुर, प्रेमचंद महतो, अनिता कुमारी, किरण वर्णवाल, किरण गुप्ता, सुषमा यादव, धनेश्वरी, नीला देवी, प्रभावती आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version