Loading election data...

बीजीएच में लगी 128 स्लाइस स्टेट ऑफ दी आर्ट अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन

चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं में संवर्धन की दिशा में प्रयास जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:20 AM

सुनील तिवारी, बोकारो.

बोकारो स्टील प्रबंधन- बीएसएल की ओर से चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है. बीएसएल की ओर से संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल(बीजीएच) में 128 स्लाइस स्टेट ऑफ दी आर्ट अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगायी गयी है. इसमें लो रेडिएशन डोज़, स्कैनिंग टाइम में कमी, हाई रेजोल्यूशन 3 डी इमेज, एआइ आधारित कंट्रोल सिस्टम सहित कई और सुविधाएं हैं. साथ ही इससे कार्डियक स्कैनिंग व कोरोनरी एंजियोग्राफी भी अधिक दक्षता व सटीक से की जा सकेगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.

बीजीएच में पहली बार आर्थोस्कोपी से घुटने की सर्जरी शुरू :

बीजीएच में पहली बार आर्थोस्कोपी से घुटने की सर्जरी शुरू की गयी है. बीजीएच के नेत्र रोग विभाग में भी तीन नये अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं, जिनमें विजुअल फील्ड एनालाइजर, स्लिट लैंप और पोर्टेबल रेटिनल कैमरा शामिल हैं. चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा विभाग को चार नये आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस भी दी गयी है. जो कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए 24×7 उपलब्ध रहेंगी. बीजीएच प्रबंधन की ओर से मरीजों की सुविधाओं के लिए और भी कई तरह की पहल की जा रही है.

400 से अधिक टीबी पीड़ितों के बीच बंटे एंटी टीबी किट :

बीजीएच में अपग्रेडेड व नयी आपातकालीन वार्ड की सुविधा शुरू की गयी है. इसमें मल्टी-पैरामीटर मॉनिटर्स, वेंटीलेटर और अन्य आवश्यक उपकरणों सहित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. इस वार्ड को इस तरह से डिजाइन की गयी है कि मरीज़ चिकित्सकों की निगरानी में लगातार बने रहेंगे और उनकी मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से की जा सकेगी. उधर, टीबी से पीड़ित 400 से अधिक मरीजों के बीच बीएसएल सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण करने की पहल कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version