Loading election data...

शिक्षा मंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर चंद्रपुरा बीडीओ-सीओ के साथ की बैठक

फुसरो नगर/ भंडारीदह : सूबे के स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही बरतने और 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह से पोषाहार नहीं बांटने पर चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू तथा सीओ रामा रविदास को जेएसएलपीएस के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 2:30 AM

फुसरो नगर/ भंडारीदह : सूबे के स्कूली शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही बरतने और 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह से पोषाहार नहीं बांटने पर चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू तथा सीओ रामा रविदास को जेएसएलपीएस के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश दिया है. मंत्री श्री महतो मंगलवार को चंद्रपुरा बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, मुख्यमंत्री दाल-भात, मुख्यमंत्री दीदी किचन, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने मंत्री को कोरोना प्रभावित तेलो और पिपराडीह गांव में चलाये जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी. पंचायत स्तर पर बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर की भी जानकारी दी.

बैठक में मंत्री श्री महतो ने प्रखंड के 22 दीदी किचन के संचालन में लापरवाही बरतने तथा 157 आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले तीन माह से पोषाहार का वितरण नहीं करने पर जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि नदीम को जमकर फटकार लगायी. बीडीओ सुदर्शन मुर्मू तथा सीओ रामा रविदास को जेएसएलपीएस के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश दिया. जांच के लिए दो दिनों का समय मांगा : समीक्षा बैठक में मंत्री ने साफ तौर पर बीडीओ व सीओ से कहा कि आप अगर एफआइआर नहीं करायेंगे तो हमें बतायें.

हम आगे कार्रवाई के लिए बढ़ेंगे. इस पर बीडीओ-सीओ ने जांच के लिए दो दिनों का समय मांगा. बीइइओ से कहा कि समय पर बच्चों का किताब उपलब्ध करायें. ऑनलाइन पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में संभव नहीं है. मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : डोभा को छोड़कर तालाब निर्माण पर जोर दें. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. मंत्री ने कई मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का स्थान परिवर्तन करने का निर्देश दिया. बैठक में तारमी मुखिया वासुदेव महतो समेत कई अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

जेएसएलपीएस के भ्रष्टाचार का पूरा फोन रिकॉर्ड मेरे पास मंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएस के भ्रष्टाचार का पूरा फोन रिकॉर्ड मेरे पास है. प्रखंड के 157 आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार जनवरी माह से बकाया रखा गया है. सेविका को फोन कर जेएसएलपीएस द्वारा नौ किलोग्राम चावल कम लेने लिए समझौता किया जा रहा है. लगभग 14 क्विंटल चावल की घपलेबाजी का प्रयास हो रहा है, जिसका सबूत है. केंद्रों को मूंगफली, दाल, आलू, चावल भी नाम मात्र का उपलब्ध कराया जा रहा हैं. सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री में कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सेविका कम सामग्री का उठाव नहीं करें.

योजनाओं की सही मॉनीटरिंग नहीं कर रहे अधिकारी मंत्री श्री महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सही मॉनीटरिंग अधिकारी नहीं कर रहे हैं. चंद्रपुरा प्रखंड में 22 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन हो रहा है. दीदी किचन में रोजाना 40-50 गरीबों को दो टाइम का भोजन देना है. लेकिन इसे लूट का अड्डा बना कर रख दिया गया है. ऐसे स्थानों पर दीदी किचन खोला गया है जहां उसका औचित्य नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों में खाना खिलाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. एक समय भी जरूरमंदों को ढंग से खाना नहीं खिलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version