10 चेकनाकों पर स्थैतिक निगरानी दल कर रही वाहन जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में चलाया जा रहा है अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:51 PM

बोकारो. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीइओ सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सभी छोटे-बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है. शुक्रवार को चेकनाकों पर एसएसटी के साथ मौजूद दंडाधिकारी ने कहा कि जांच अभियान में दो पहिया, चार पहिया व सभी छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है. वाहनों से संबंधित दस्तावेज की जांच हो रही है. ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा फेरी नहीं किया जा सके. विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस टीम आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस समीप पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा-पिंड्राजोरा चास, तेलमच्चो चास, बिरखम चंदनकियारी, बिरसा पुल चंदनकियारी, गायछांद जरीडीह में चेकनाका लगा कर वाहनों की सघन जांच कर रही है. जिले में कुल 10 चेकनाका बनाया गया है. इसमें नावाडीह प्रखंड में एक, गोमिया प्रखंड में एक, कसमार प्रखंड में एक, पेटरवार प्रखंड में एक, चंद्रपुरा प्रखंड में एक, चास प्रखंड में दो, जरीडीह प्रखंड में एक व चंदनकियारी प्रखंड में दो चेकनाका बनाया गया है. सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version