झारखंड : दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव में लगेगी अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा, स्मारक स्थल भी बनेंगे

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव बोकारो के अलारगो स्थित बीएड कॉलेज मैदान परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की बात कही गयी. इसके अलावा स्मारक स्थल को लेकर जगह भी देखा गया है. वहीं, भंडारीदह में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता और काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 11:29 AM

Jharkhand News: झारखंड सरकार के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव अलारगो में अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा लगाने की बात कही गयी. वहीं, स्मारक स्थल बनाने को लेकर स्थल का चयन किया गया. स्मारक स्थल और आदमकद प्रतिमा बीएड कॉलेज मैदान में लगाने की बात कही गयी है. राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र महतो सहित अन्य दलों से उपस्थित नेता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में दिवंगत मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो एवं भाई बैजनाथ महतो के अनुसार स्थल देखा गया. कहा गया कि स्मारक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. वहीं, बोकारो जिला अंतर्गत भंडारीदह में सर्वदलीय श्रद्धांजली सभा के आयोजन में काफी संख्या में लोगों का जुटान हुआ.

भंडारीदह में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रविवार दोपहर तीन बजे भंडारीदह में दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजली सभा का आयोजन हुआ. सभा में बेरमो, फुसरो, नावाडीह, सुरही, डुमरी, चंद्रपुरा, दुगदा, बोकारो, गोमिया, जरीडीह, चास, चंदनकियारी, पेटरवार आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं झामुमो के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे. इस मौके पर दिवंगत मंत्री के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

जगरनाथ महतो की कमी हमेशा खलेगी : योगेंद्र महतो

श्रद्धांजलि सभा में शामिल राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो की कमी को पूरा नही कर पायेंगे. वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. वह लोगों की हर लड़ाई व हक-अधिकार के लिये आगे रहते थे. वह मेरे लिये प्रेरणाश्रौत हैं. हम उनके आदर्शो में चलने का काम करेंगे.

Also Read: जगरनाथ महतो स्मृति शेष : ‘नेतवा’ अब नहीं रहा, सूनी हो गयीं गांव की गलियां…

श्रद्धांजलि सभा में इनकी रही उपस्थिति

झामुमो की ओर से जिलाध्यक्ष हरिलाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, नगर अध्यक्ष मंटू यादव, राधानाथ सोरेन, अनिल अग्रवाल, नावाडीह प्रमुख पुनम देवी, वृजलाल हांसदा, सोनाराम हेम्ब्रम, लोकेश्वर महतो, जयलाल महतो, सुभाषचंद्र महतो, बालेश्वर महतो, दौलत महतो, नकुल महतो, अनिल महतो, रामप्रसाद महतो, बालमुकुंद महतो, राजकिशोर पूरी, सुखदेव महतो, विश्वनाथ महतो, रामपुकार महतो, निर्मल महतो, रंजीत महतो, घुनू हांसदा, यदु महतो, मो शमीद, राजकुमार पांडेय, मो.इकबाल, राजेश महतो, सुनील टुडू, विलसी देवी, अंजली सोरेन, मदन महतो, भोलू खान, विजय रजवार, बेलाल हासमी, जगदीश पांडेय, बैजनाथ महतो, दशरथ महतो, मुरली चौधरी, भुनेश्वर महतो, रामेश्वर शर्मा, गणेश महतो, गोपाल महतो, धनेश्वर महतो, हिरालाल गिरि, विजय गिरि.

कांग्रेस और राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी की शिरकत

कांग्रेस की ओर से गिरिजाशंकर पांडेय, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, प्रमोद सिंह, परवेज अख्तर, शत्रुघन सिंह, श्रीकांत मिश्रा, शिवनंदन चौहान, महावीर महतो, प्रभुदयाल सिंह. कृष्ण कुमार चांडक, पवन राव, धीरज गिरि. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष बुद्धदेव यादव सहित नंदलाल नायक, आर उनेस, पंसस रवींद्र गिरि, धिरेंद्र हजार, जगरनाथ महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

बीजेपी और आजसू के नेता और कार्यकर्ताओं की भी रही उपस्थिति

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह, बिनोद महतो, लखी हेम्ब्रम, सुरेंद्र गिरि, धनेश्वर महतो ने शिरकत किया, वहीं आजसू के बिगन महतो, अरविंद पांडेय, उमाशंकर महतो, भरत महतो, मनोज दास, दीपक महतो, जितेंद्र यादव. सीपीआई के आफताब आलम खान, सुजीत घोष, जितेंद्र दुबे, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, गणेश महतो और शंकर ठाकुर उपस्थित थे.

Also Read: स्मृति शेष : गिरिडीह के डुमरी विस से 4 बार विधायक रहे मंत्री जगरनाथ महतो, क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित

Next Article

Exit mobile version