Bokaro News : केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी 27 जनवरी को बोकारो आयेंगे. बोकारो स्टील प्रबंधन इस्पात मंत्री की आगवानी की तैयारी में जुट गया है. शहर की सड़कें चकाचक हो रही हैं. रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है. शहर के साथ प्लांट के अंदर भी साफ-सफाई व रंग-रोगन हो रहा है.
श्री कुमारस्वामी के साथ सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी बोकारो आयेंगे :
इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी पहली बार बोकारो आयेंगे. इसलिये बीएसएल प्रबंधन तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इस्पात मंत्री के साथ सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी बोकारो आयेंगे.प्लांट भ्रमण करेंगे व कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला : बीएसएल कर्मियों को उम्मीद है मंत्री के दौरे के बाद प्लांट व शहर की दिशा-दशा बदलेगी. हालांकि, अभी तक इस्पात मंत्री के दौरे का अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार बोकारो दौरा में श्री कुमारस्वामी प्लांट भ्रमण करेंगे. साथ ही, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
सेल स्थापना दिवस को खास व यादगार बनायेगा बोकारो स्टील प्लांट :
बोकारो स्टील प्लांट सेल स्थापना दिवस 24 जनवरी को खास व यादगार बनाने में जुटा है. फर्स्ट हॉफ में हैप्पी स्ट्रीट का रंगारंग समापन किया जायेगा. हैप्पी स्ट्रीट पर कई तरह का कार्यक्रम होगा. उसी दिन शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसे बीएसएल कर्मी प्रस्तुत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है