झारखंड के बेरमो में जमीन के पैसे के लिए सौतेले बेटे ने मां को चाकू से गोद दिया

खून से लथपथ महिला जमीन पर गिर गयी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़े. पूर्व पार्षद जसीम रजा व आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और घर में दाखिल हुए.

By Mithilesh Jha | March 2, 2020 2:27 PM

फुसरो : झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र में सौतेले बेटे ने जमीन के पैसे के लिए मां को चाकू से गोद दिया. मामला थाना क्षेत्र के भेड़मुक्का बस्ती का है. सोमवार सुबह जब इस निर्दयी सौतेले बेटे ने महिला को चाकू से गोदा, तो उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया. आरोपी बेटे को बेरमो पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना सुबह लगभग छह बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सीसीएल से रिटायर कर्मी जहूर मियां (70) अपनी पत्नी मतीजा खातून (55) के साथ भेड़मुका बस्ती स्थित घर में रहता है.

गंभीर रूप से घायल मतीजा खातून के तीन सौतेले बेटे व तीन बेटियां (सभी शादीशुदा) नावाडीह थाना के सुरही में रहती हैं. उसका एक सगा बेटा मासूम अंसारी मुंबई में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मतीजा सुबह घर में झाड़ू लगा रही थी. उसका पति जमीर दूसरे कमरे में था. तभी उसका सौतेला बेटा हबीब अंसारी (45) सुरही से यहां आया. हबीब ने सौतेली मां पर चाकू से हमला कर दिया.

खून से लथपथ महिला जमीन पर गिर गयी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़े. पूर्व पार्षद जसीम रजा व आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और घर में दाखिल हुए. तब तक मतीजा गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. बावजूद इसके हबीब चाकू से बार-बार हमला किये जा रहा था. लोगों ने हबीब को पकड़कर बेरमो पुलिस के हवाले कर दिया. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

हबीब ने पुलिस को बताया कि उसके दो भाई (गुलाम अंसारी, उसमान अंसारी) हैं. सभी परिवार के साथ सुरही में अलग-अलग रहते हैं. पिता जमीर मियां ने वहां कुछ जमीन खरीदकर तीनों भाइयों को दी थी. दोनों बड़े भाइयों को कुछ पैसे भी दिये. हबीब ने कहा कि पिता ने उसे पैसे नहीं दिये. उसने कहा कि फुसरो के पटेलनगर की जमीन बेची गयी, तो उसने अपना हिस्सा मांगा. पैसा नहीं मिला, तो उसने यह कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version