14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीडीह से चोरी का पिकअप वैन आरा से बरामद, चार गिरफ्तार

20 जुलाई को चोरी हुई थी वैन, गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी ब्रजेश चौरसिया की चोरी गयी पिकअप वैन (जेएच10एएल-8278) को बालीडीह पुलिस ने बिहार के आरा से बरामद किया. वहीं चोरी के आरोप में चार युवकों की गिरफ्तारी की गयी है. सभी आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. ये जानकारी मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता ने शुक्रवार को बालीडीह थाना में प्रेस वार्ता कर दी. श्री गुप्ता ने कहा कि 20 जुलाई को ब्रजेश के घर के बाहर से वैन की चोरी हुई थी. इसके बाद बालीडीह थाना ने कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी थी. जांच के बाद सूचना के आधार पर अभियान चलाकर गोपाल कुमार साह उर्फ कोयला (21 वर्ष), अजय कुमार गुप्ता (26 वर्ष), संतोष कुमार यादव (27 वर्ष), अंकित सिंह (20 वर्ष) को बालीडीह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर बिहार के आरा से पिकअप वैन को बरामद किया गया. गिरफ्तार तीन आरोपियों के विरूद्ध बालीडीह थाना में कांड दर्ज है. टीम ने वैन व घटना के उपयोग में की गयी दो मोबाइल जब्त की है. छापेमारी दल में बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि विरमणी कुमार, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि अजय कुमार राय, सअनि नवीन कुमार, आरक्षी अमीत कुमार सिंह, आरक्षी राजेश पासवान, आरक्षी मरियानुस जोजो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें