कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी द्वारा कथारा वाशरी रॉ कोल सेक्शन के निकट स्टॉक में पत्थर मिला कोयला गिराये जाने का मामला सामने आया है. बुधवार को इसकी शिकायत मिलने पर पीओ वी मोहन बाबू ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी. अच्छी क्वालिटी का कोयला गिराने के लिए कथारा कोलियरी प्रबंधन से आग्रह किया. जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी माइंस से कथारा वाशरी स्टॉक तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग को मिला है. इधर, पत्थर मिला कोयला कोलियरी के अधिकारियों द्वारा पेलोडर से हटावाया गया और इसके बाद गुणवत्ता वाला कोयला की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. इस संबंध में कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने कहा कि माइंस के पैच में कहीं-कहीं पत्थर मिला कोयला मिल जाता है. ट्रांसपोर्टिंग के समय इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है