गैस एजेंसियों में भीड़ कम करने को लेकर बनी रणनीति
फुसरो : फुसरो नप के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व बेरमो सीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को नप कार्यालय में स्थानीय गैस एजेंसियों के साथ बैठक की. बढ़ाये गये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने की रणनीति तैयार की गयी. गैस एजेंसियों में भीड़ होने से रोकने के लिए […]
फुसरो : फुसरो नप के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व बेरमो सीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को नप कार्यालय में स्थानीय गैस एजेंसियों के साथ बैठक की. बढ़ाये गये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने की रणनीति तैयार की गयी. गैस एजेंसियों में भीड़ होने से रोकने के लिए जगह चिह्नित कर गैस सिलिंडर का वितरण करने और होम डिलिवरी करने का निर्देश दिया गया.
नप अध्यक्ष ने कहा कि नीति एचपी गैस एजेंसी द्वारा फुसरो सब स्टेशन और इंडेन गैस एजेंसी द्वारा राम रतन स्कूल ढोरी के पास सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सिलिंडर का वितरण किया जायेगा. जरूरतमंदों के लिए वार्डों में भी दाल-भात केंद्र खोला जायेगा. बेरमो सीओ ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन चौकस है. अब लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने वालों पर मामला दर्ज कराया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सिटी मिशन मैनेजर अनिकेत रंजन भी मौजूद थे.