तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार पर की जायेगी सख्त कार्रवाई : डीडीसी
दुकानों से सिगरेट के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टर हटाने के लिए अभियान चलाने व थाना स्तर पर कोटपा के अनुपालन को नियमित रूप से चालान करने का दिया निर्देश
बोकारो. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को कैंप दो स्थित समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति बैठक हुई. अध्यक्षता डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. कहा कि नगर निगम चास व नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में सिगरेट के प्रचार-प्रसार के लिए लगे पोस्टर को दुकानों से हटाने के लिए अभियान चलाये. तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिये प्रखंड स्तर पर समिति का गठन करे. साथ ही 15 दिनों के अंदर बैठक करे. तंबाकू नियंत्रण समिति के जिला परामर्शी मो असलम ने जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ थाना स्तर पर चालान की जानकारी साझा की. सीडस संस्था प्रतिनिधि रिंपल झा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना है. जिला में अब तक केवल 862 स्कूलों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय अनिमेश कुमार मुप्ता, एसीएमओ डॉ एचके मिश्र, डीटीओ डॉ शेख जफरूल्लाह अंसारी, डॉ सुधा सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है