बोकारो : बीएसएल-सेल में 29-30 जनवरी को हड़ताल की घोषणा

इंटक के बोकारो स्टील प्लांट यूनिट के महामंत्री बीएन चौबे ने बताया कि समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया. देश भर की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर सेल प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 1:21 AM

बोकारो : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ बीएसएल-सेल में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल 29-30 जनवरी को होगी. सेल के सभी स्टील प्लांट में हड़ताल की जायेगी. यूनियनें 12 जनवरी को इस बाबत सेल प्रबंधन को नोटिस देंगी. आंदोलन की घोषणा शुक्रवार को ट्रेड यूनियनों की वर्चुअल बैठक में की गयी. इंटक के अध्यक्ष डाॅ जी संजीवा रेड्डी ने हड़ताल का आह्वान किया. बताते चलें कि बोनस, एरियर सहित विभिन्न बकाये के भुगतान की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीन कार्यरत स्थायी व अस्थायी श्रमिक आंदोलनरत हैं. कर्मियों और यूनियनों का आरोप है कि अभी तक सेल प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की है. इंटक के बोकारो स्टील प्लांट यूनिट के महामंत्री बीएन चौबे ने बताया कि समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया. देश भर की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर सेल प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यह आंदोलन श्रमिकों के हित के लिए जरूरी है.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की वर्चुअल बैठक में लिया गया निर्णय

बताया जाता है कि हड़ताल को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का समर्थन नहीं मिल पाया है. वैसे इसे सफल बनाने के लिए स्थानीय यूनियनों से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस के केंद्रीय लीडर शामिल थे. इनमें इंटक अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी, बीएन चौबे, वंश बहादुर सिंह, रजत दीक्षित, हरजीत सिंह, पीके बेहरा, सीटू से तपन सेन, ललित मोहन मिश्रा, एसपी डे, एचएमएस से हरभजन सिंह, संजय वधावकर, राजेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, एटक से रामेंद्र कुमार, डी आदिनारायण, विद्यासागर गिरि, विनोद सोनी आदि शामिल थे.

Also Read: बोकारो : शादी से एक दिन पहले युवक की चाकू घोंप कर हत्या

Next Article

Exit mobile version