बेरमो में वर्षों बाद इतनी तेज आंधी, सैकड़ों पेड़ गिरे

बेरमो में वर्षों बाद इतनी तेज आंधी, सैकड़ों पेड़ गिरे

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:55 PM

बेरमो- फुसरो. बेरमो कोयलांचल में शनिवार की शाम को 4:15 से 5:15 बजे तक आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. आंधी से विभिन्न क्षेत्रों में भारी तबाही हुई. हवा की इतनी रफ्तार बेरमो में काफी वर्षों के बाद दिखी. कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गये. इससे कई घर और बाइक क्षतिग्रस्त हुए. यातायात भी बाधित हुई. चंद्रपुरा-फुसरो, फुसरो-कथारा और फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर सैकड़ों पेड़ गिर गये. कई जगह लोगों ने मिल कर गिरे पेड़ों को हटाया. पेड़ और पोल गिरने से झारखंड सरकार और सीसीएल की बिजली व्यवस्था उखड़ गयी. क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. फुसरो के पत्रकार विश्वनाथ रविवार के घर के पास आम का विशाल पेड़ गिरने से उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, मूसलाधार बारिश से फुसरो के बड़ा नाला का पानी बाटागली के कई घरों में घुस गया. फुसरो नया रोड स्थित सरयू शर्मा के यहां पांच पेड़ आंधी में उखड़ गये. मालूम हो कि दो दिन पूर्व गुरुवार की शाम को भी आंधी व बारिश के कारण कई जगह पेड़ व बिजली तार गिर गये थे. 30 घंटा से ज्यादा समय तक बेरमो के कई इलाकाें में ब्लैक आउट रहा था. बिजली व्यवस्था दुरुस्त ही हुई थी कि फिर समस्या उत्पन्न हो गयी. तिलैया में घर पर गिरी पेड़ की डाल, कार क्षतिग्रस्त बेरमो फोटो जेपीजी 1-8 घर के ऊपर गिर पेड़ की डाल और क्षतग्रिस्त एस्बेस्टस तथा कार. महुआटांड़. ललपनिया क्षेत्र के तिलैया में प्रेम कुमार के घर पर महुआ पेड़ की डाली गिर गयी. इससे छत की एस्बेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गयी. कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के वक्त घर में पति-पत्नी और दो बच्चे थे. पूर्व मुखिया बबूली सोरेन ने कहा कि विभाग से मुआवजा दिलाने की पहल करेंगे. बोकारो थर्मल-नरकी मेन रोड पर गिरा विशाल पेड़, वाहनों की आवाजाही ठप बेरमो फोटो जेपीजी 1-9 बोकारो थर्मल-नरकी मेन रोड पर गिरा पेड़ बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल-नरकी मेन रोड पर बुडगड्डा-हथबजवा के बीच विशालकाय आम का पेड़ गिर गया. इसके कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है. छोटे वाहन हथबजवा, गंडके, अरमो, बुडगड्डा होते हुए बोकारो थर्मल आवाजाही कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version