छात्रा जया के पिता ने सुसाइड पर जताया संदेह, न्याय की लगाई गुहार

मेडिकल की तैयारी कर रही जया कुमारी ने हजारीबाग के हॉस्टल में पिछले दिनों कर ली थी आत्महत्या, परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, गांव में भी मातम, मामले की करायेंगे उच्चस्तरीय जांच : डॉ लंबोदर

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:09 PM

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के दांतू निवासी पूरन नायक की पुत्री जया कुमारी (17 वर्ष) का शव 11 जुलाई 2024 की रात को हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र स्थित एक हॉटल में पंखे से झूलता हुआ बरामद होने की घटना के बाद उसके परिजनों के आंसू थम नहीं रहे. मृतका की मां की हालत काफी चिंताजनक है. वह बार-बार बेहोश हो जाती है. वहीं, मृतका के परिजनों ने इस मामले में संदेह जताया है और कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. मृतका के पिता ने कहा कि जिस अवस्था में शव बरामद हुआ, उससे भी इस संदेह को बल मिलता है. कहा कि सिलेबस नहीं समझने जैसी कोई बात नहीं है. बेटी पढ़ाई में ठीक थी. इसलिए मामले की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. कहा कि सुसाइड नोट की भी जांच हो. वह भी संदेहास्पद है. परिजनों के साथ-साथ गांव में भी इस घटना को लेकर मातम पसरा है.

इधर, रविवार की देर शाम को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने परिजनों से भेंट कर मामले की पूरी जानकारी ली. परिजनों ने न्याय की मांग रखी. विधायक ने आश्वस्त किया कि वे परिजनों को न्याय दिलाएंगे. अगर इसमें कोई दोषी है तो उस पर हर हाल में कार्रवाई कराएंगे. विधायक ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए वे डीजीपी तथा हजारीबाग एसपी से बात करेंगे. इधर, भाजपा नेता व बीस सूत्री समिति के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने भी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि जिस अवस्था में शव बरामद हुआ है, उससे आत्महत्या की बात संदेहास्पद है. हर हाल में मामले की गहन जांच हो, ताकि सच्चाई का खुलासा और दोषियों पर कार्रवाई हो सके.

क्या है मामला

जया कुमारी लेक व्यू गर्ल्स हॉस्टल, कॉलेज मोड़ नीलांबर पीतांबर चौक, हजारीबाग में रहकर नीट की तैयारी करती थी. 11 जुलाई की रात 8.30 बजे लेक व्यू गर्ल हॉस्टल के मालिक प्रदीप कुमार द्वारा फोन के माध्यम से जया के पिता को यह सूचना मिली कि उनकी बेटी ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है. सूचना के बाद आनन फानन में अपने संबंधियों के साथ हॉस्टल पहुंचे एवं देखा कि उनकी पुत्री पंखे से लटकी हुई है. बगल में एक सुसाइड नोट भी लिखा मिला है. जिसमें यह लिखा था कि नीट का सिलेबस समझ में नहीं आने के कारण वह आत्महत्या कर रही है. इस बाबत मृतका के पिता में कोर्रा थाना में लिखित आवेदन भी दिया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version