सेक्टर 11 डी से आठ बी में स्कूल शिफ्टिंग का विद्यार्थियों व अभिभावकों ने किया विरोध
बीएसएल के एचआरडी भवन व नगर सेवा भवन पर छात्र-अभिभावकों ने किया हंगामा
बोकारो. सेक्टर 11 डी से सेक्टर 08 बी में स्कूल शिफ्टिंग का विरोध विद्यार्थियों व अभिभावकों ने गुरुवार को किया. सेक्टर 11 डी इस्पात विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा, अभिभावकों के साथ पहले बीएसएल के एचआरडी भवन पहुंचे. यहां हंगामा किया. विद्यार्थियों-अभिभावकों को सोमवार को वार्ता का समय दिया गया. लेकिन, यहां से निकल कर विद्यार्थियों-अभिभावक नगर सेवा भवन पहुंच गये. यहां भी काफी देर तक गेट पर हंगामा किया. कुछ देर तक गेट बंद रहा. सुरक्षा विभाग के जवानों के साथ छात्र-अभिभावकों की नोंक-झोक भी हुई. बच्चों व अभिभावकों ने बीएसएल शिक्षा विभाग व एचआरडी विभाग के प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की. इनका कहना था कि हम किसी कीमत पर 11डी से 8बी नहीं जाना चाहते हैं. तीन वर्षों से इसके खिलाफ पत्र लिखकर विरोध कर रहे हैं. बावजूद शिफ्ट किया जा रहा है. बच्चों को वहां जाने से परेशानी है और खतरा भी है. प्रबंधन 11डी के भवन का जर्जर होना हवाला दे रही है, जबकि सेक्टर आठ बी का भवन उससे भी जर्जर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है