विद्यालय शिफ्टिंग का विद्यार्थियों व अभिभावकों ने किया विरोध
एचआरडी विभाग पहुंचे किया हंगामा, मुख्य गेट के समक्ष दिया धरना, 11डी से 8बी विद्यालय में शिफ्ट करने का कर रहे थे विरोध
बोकारो. बीएसएल के सेक्टर 11डी इस्पात विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर सोमवार को बोकारो स्टील के एचआरडी विभाग में पहुंचकर हंगामा किया. विद्यार्थी व अभिभावक 11डी से 8बी विद्यालय में शिफ्ट करने का विरोध कर रहे थे. एचआरडी विभाग की प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध को देखते हुए सीआइएसएफ के जवानों को बुलाया गया और सभी को कार्यालय से मुख्य गेट तक बाहर कर दिया गया. इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थी एचआरडी बिल्डिंग के मुख्य गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये.
अधिकारियों व सीआइएसएफ जवानों के साथ नोक-झोंक
छात्र-छात्राओं का कहना था कि किसी कीमत पर 11डी से 8बी नहीं जाना चाहते हैं. पिछले तीन वर्षों से इसके खिलाफ पत्र लिखकर विरोध कर रहे हैं. लेकिन, 8बी में ट्रांसफर किया जा रहा है. बच्चों को वहां जाने से परेशानी है और खतरा भी है. प्रबंधन 11डी के भवन जर्जर का हवाला दे रही है, जबकि सेक्टर 8बी का भवन उससे भी जर्जर है. विरोध-प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों के साथ अधिकारियों व सीआइएसएफ जवानों के साथ नोक-झोंक भी हुई. मौके पर शीतल कुमारी, अंकिता कुमारी, सुप्रिया, विनीता कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा व अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है