20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने जैविक खेती अपनाने का दिया संदेश

विद्यार्थियों ने जैविक खेती अपनाने का दिया संदेश

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो परिसर में लगे फलदार पौधों में शुक्रवार को गोबर खाद डाल कर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विद्यार्थियों ने जैविक खेती का संदेश दिया. मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जैविक खाद मिट्टी और पौधे के लिए अमृत के समान है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि भूमि की उपजाऊ शक्ति जैविक खाद से बढ़ती है. डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि वर्तमान में जैविक खेती पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि जैविक खेती में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं किया जाता है. विद्यार्थियों ने पोस्टर, स्लोगन व भाषण के माध्यम से जैविक खेती के फायदे बताये. इसमें प्रथम कुमार, प्रज्ञा कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, तस्लीम अख्तर, अविनाश कुमार यादव, शहजादी सहगूफा, संजय प्रजापति ने भाग लिया. सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डाॅ आरपीपी सिंह, सदन राम, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, भगन घासी, संजय कुमार आदि शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें