विद्यार्थियों ने खेल-खेल में उद्यमशीलता व वित्तीय कौशल के गुर सीखे

डीपीएस बोकारो में बाल मेला रिवायत 3.0 का आयोजन, अभिभावक भी हुए शामिल, कक्षा प्री-नर्सरी से 12वीं तक के हजारों छात्र-छात्राएं हुए शामिल, विभिन्न प्रकार के मनोरंजक व रोमांचक खेलों का आनंद लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:23 PM

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में शनिवार काे वाणिज्य संकाय की ओर से बाल मेला रिवायत 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कॉमर्स के विद्यार्थियों ने उमंग, मस्ती और खेल-खेल में उद्यमशीलता व वित्तीय कौशल के गुर सीखे. मेले में कक्षा प्री-नर्सरी से 12वीं तक के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कक्षा पांच तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आये. उन्होंने एक तरफ जहां विभिन्न प्रकार के मनोरंजक व रोमांचक खेलों का आनंद लिया,

विशेष आकर्षण का केंद्र रहा फरमाइशी संगीत का कॉर्नर

मेले में आधा दर्जन से अधिक गेमिंग स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें पेंसिल सैंड, मेटल वायर, चिल एम, स्पिन द व्हील सरीखे कई मनोरंजक व रोमांचक खेल शामिल थे. वहीं, लगभग एक दर्जन खाने-पीने की चीजों के स्टॉल लगाये गये थे. इसके अलावा फरमाइशी संगीत का कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. रंग-बिरंगे गुब्बारे व फूल-पत्तों की आकर्षक साज-सज्जा के बीच बच्चों ने सेल्फी पॉइंट में फोटोग्राफी का भी जमकर आनंद लिया. इस बाल मेले रिवायत की शृंखला में पहली बार विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए. इस दौरान बच्चे उत्साहित नजर आये. वहीं स्वादिष्ट व्यंजनों का भी रसास्वादन किया.

व्यवसाय के सिद्धांत, एकाउंटिंग व अर्थशास्त्र, समायोजन…

संगीत के धूम-धड़ाके और उमंग भरी मस्ती के माहौल में विद्यार्थियों ने व्यवसाय के सिद्धांत, एकाउंटिंग व अर्थशास्त्र, समायोजन, दिशा-निर्देशन व वित्तीय परिस्थितियों को नियंत्रित करने की बारीकियां सीखीं. मेले का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने इसके सफल आयोजन पर सभी विद्यार्थियों, सहभागी शिक्षकों व कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में उद्यमशीलता, व्यावसायिक गुण, रचनात्मकता, निर्णय-निर्धारण व वित्तीय कुशलता की जानकारी मिलती है. यह आपस में मैत्रीपूर्ण वातावरण तैयार कर टीम-भावना को भी सशक्त करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version