विद्यार्थियों ने सीखे शारीरिक व मानसिक फिटनेस के गुर
डीपीएस बोकारो में दस दिवसीय समर कैंप का समापन
बोकारो. गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. 12 मई से शुरू हुआ दस दिवसीय यह शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने को लेकर कई गुर सीखे. विशेषज्ञ शिक्षकों के कुशल प्रशिक्षण में कक्षा 4-12 के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने खेलों की बारीकियां सीखीं.
एथलेटिक, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस
प्रतिदिन प्रातः छह से 7:30 बजे तक विद्यालय की प्राइमरी व सीनियर दोनों ही इकाइयों में एथलेटिक, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एरोबिक्स आदि का अभ्यास बच्चों को कराया गया. इसके साथ ही समर कैंप में योगाभ्यास के भी विशेष सत्र भी आयोजित किये गये. शिविर में मनोरंजन, मस्ती व उमंग के माहौल में बच्चों को फिजिकल फिटनेस, मानसिक सतर्कता, सामाजिकता व भावनात्मक संतुलन सहित कौशल विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी.
बच्चों में टीम भावना व आत्मविश्वास का विकास जरूरी : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर सदैव कटिबद्ध रहा है. इसी कड़ी में समर कैंप का आयोजन किया गया. उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास है, वहीं दूसरी तरफ मनोरंजक व स्वस्थ वातावरण में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारना भी है. विद्यार्थियों में आनंदयुक्त सहायक वातावरण में टीम वर्क, व्यक्तित्व-विकास, अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए यह एक मूल्यवान अवसर रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है