विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
पेटरवार. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के परिसर में मतदान से संबंधित कई आकर्षक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार, राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार, मध्य विद्यालय पेटरवार और प्रखंड कॉलोनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका व विद्यार्थी शामिल हुए. पेटरवार के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता व अनिवार्यता पर प्रकाश डाला. कुछ छात्र-छात्राओं ने लिखित भाषणों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वयं के साथ दूसरों को भी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अपना बहुमूल्य मतदान कर सर्वथा सुयोग्य उम्मीदवार को निर्वाचित करना हमारी जिम्मेदारी है. विद्यार्थियों से कहा कि आप अभी मतदाता नहीं हैं लेकिन अपने पास-पड़ोस के लोगों को वोटिंग के दिन पोलिंग-बूथ पर जाने और वोट डालने के लिए अवश्य आग्रह करें. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं सहित अन्य कर्मी पंक्तिबद्ध होकर शपथ लिया कि हम सभी जातिगत, दलगत व अन्य प्रलोभनों को दरकिनार करते हुए अवश्य मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर हस्तनिर्मित कई पोस्टर भी प्रस्तुत किये व स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है