26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

फुसरो. जैक बोर्ड परीक्षा में बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है़ आदर्श हाई स्कूल पिछरी के प्रणव कुमार 95.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे और जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया. स्कूल के उत्तम कुमार पाल ने 90.40, साक्षी कुमारी ने 90, रितेश कुमार 82.40 और स्नेहा कुमारी ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्राचार्य धनेश कुमार महतो ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

महुआटांड़/ललपनिया.

आश्रम आवासीय विद्यालय, तुलबुल के प्रदीप कुमार मोदी जिला टॉप टेन में शामिल हैं. चंदनकियारी निवासी प्रदीप ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. स्कूल के सभी 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. प्राचार्य अजय सिन्हा और हेडमास्टर अजय कुमार सिन्हा ने सफल बच्चों को बधाई दी. अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के सभी छात्र-छात्राएं सफल रहे. स्कूल के टॉप टन में शामिल प्रिंस कुमार ने 89.60, हर्षित कुमार ने 88.80, अर्चना कुमारी ने 88.60, श्रृष्टि बरनवाल ने 88.60, मुन्ना कुमार ने 87.20, अंकुश कुमार ने 86.6, रिया कुमारी ने 85.60, विशाल कुमार ने 84.80, अमन कुमार ठाकुर ने 83.20 और रितिका कुमारी ने 83.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया.

गोमिया.

लोयोला हाइ स्कूल गोमिया के 114 में से 110 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 73, द्वितीय श्रेणी से 36 और तृतीय श्रेणी से एक विद्यार्थी सफल रहे. रूपेश कुमार यादव ने 91.20, साक्षी कुमारी ने 89.80 और रुकसार परवीन ने 89.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के टॉप थ्री में रहे.

आदर्श विद्यालय गोमिया के सभी 54 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 39, द्वितीय श्रेणी से 14 और तृतीय श्रेणी से एक उत्तीर्ण हुए. पिंकी कुमारी ने 84.20, सलोनी कुमारी ने 79.60 और साक्षी कुमारी 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. गोमिया प्लस टू हाइ स्कूल के 198 में से 145 विद्यार्थी सफल रहे. प्रथम श्रेणी से 39 और द्वितीय श्रेणी से 106 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. रिया कुमारी ने 86.80, परी कुमारी ने 86.60 व अनमोल कुमार जायसवाल ने 78.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

शिशु शिक्षा सदन, स्वांग के 17 में से 13 विद्यार्थियों ने सफलता पायी. प्रथम श्रेणी से तीन, द्वितीय श्रेणी से आठ एवं तृतीय श्रेणी से दो ने सफलता हासिल की. प्राची कुमारी ने 80, नंदिनी कुमारी ने 73.44 और वर्षा कुमारी ने 63.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की खुशबू कुमारी ने 90.60, प्रिया कुमारी ने 89.60 और प्रीति कुमारी ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

कथारा

. कथारा उच्च विद्यालय के टॉप थ्री में नितेश कुमार शर्मा 88.60%, मो इकरामुल हक 78% और दानिश रजा 77.60% रहे. आदर्श कन्या उच्च विद्यालय कथारा के मनोज कुमार ने 69.80%, मो हसन रजा ने 69% और सुमीत कुमार ने 67.60% अंक हासिल किये. राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के टॉप थ्री में सावन महतो 73.40%, सोहराब अंसारी 71.60% और प्रिंस कुमार 69% रहे.

दुगदा.

राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल, दुगदा के सभी 135 विद्यार्थी सफल हुए. प्रथम श्रेणी में 59, द्वितीय श्रेणी से 61 और तृतीय श्रेणी से नौ विद्यार्थी सफल रहे. मो असलम अंसारी 83.6 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बने. विभा कुमारी ने 82.4 और अनसुमन दशोंधी ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्राचार्य राजेंद्र कुमार यादव ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

चंद्रपुरा.

उच्च विद्यालय तारानारी के युवराज रंजन ने चंद्रपुरा प्रखंड के टॉपर बने. 473 अंक लाकर जिला में नौवां स्थान हासिल किया. युवराज ने हिंदी में 93, अंग्रेजी में 96, गणित में 97, विज्ञान में 91, संस्कृत में 96 और सोशल साइंस में 87 अंक प्राप्त किये. कंजकिरो निवासी युवराज पपलो में अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई कर रहा है. बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना लक्ष्य है और इसके लिए आइआइटी की तैयारी कर रहा हूं. पसंदीदा विषय गणित, अंग्रेजी, भौतिकी व जीव विज्ञान है. युवराज ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को दिया है. युवराज के पिता तालो महतो विशाखापट्नम में मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि युवराज छोटा बेटा है. बड़ा बेटा राहुल ने भी मैट्रिक की परीक्षा 95 प्रतिशत अंक हासिल किया था.

नावाडीह.

सीएम एक्सीलेंस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, नावाडीह की 203 छात्राओं में से 199 ने सफलता पायी है. 438 अंक हासिल कर मीना कुमारी स्कूल टाॅपर बनी. संगीता रानी ने 436, खुशी कुमारी ने 427, प्रीति कुमारी व मासूम कुमारी ने 408, रानी कुमारी ने 407, शहनाज परवीन ने 403, राखी कुमारी ने 402 और सीमा कुमारी ने 400 अंक हासिल किये. प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी, शिक्षक आनंद महतो, परवीन रजक, पुनम कुमारी, सरोज कुमार ठाकुर, आनंद महतो, प्रवीण कुमार रजवार, प्रवीण कुमार, संगीता कुमारी, उपेन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद शुक्ला आदि ने सफल छात्राओं को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें