बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
फुसरो. जैक बोर्ड परीक्षा में बेरमो कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है़ आदर्श हाई स्कूल पिछरी के प्रणव कुमार 95.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे और जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया. स्कूल के उत्तम कुमार पाल ने 90.40, साक्षी कुमारी ने 90, रितेश कुमार 82.40 और स्नेहा कुमारी ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्राचार्य धनेश कुमार महतो ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
महुआटांड़/ललपनिया.
आश्रम आवासीय विद्यालय, तुलबुल के प्रदीप कुमार मोदी जिला टॉप टेन में शामिल हैं. चंदनकियारी निवासी प्रदीप ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. स्कूल के सभी 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. प्राचार्य अजय सिन्हा और हेडमास्टर अजय कुमार सिन्हा ने सफल बच्चों को बधाई दी. अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के सभी छात्र-छात्राएं सफल रहे. स्कूल के टॉप टन में शामिल प्रिंस कुमार ने 89.60, हर्षित कुमार ने 88.80, अर्चना कुमारी ने 88.60, श्रृष्टि बरनवाल ने 88.60, मुन्ना कुमार ने 87.20, अंकुश कुमार ने 86.6, रिया कुमारी ने 85.60, विशाल कुमार ने 84.80, अमन कुमार ठाकुर ने 83.20 और रितिका कुमारी ने 83.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया.गोमिया.
लोयोला हाइ स्कूल गोमिया के 114 में से 110 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 73, द्वितीय श्रेणी से 36 और तृतीय श्रेणी से एक विद्यार्थी सफल रहे. रूपेश कुमार यादव ने 91.20, साक्षी कुमारी ने 89.80 और रुकसार परवीन ने 89.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के टॉप थ्री में रहे.आदर्श विद्यालय गोमिया के सभी 54 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 39, द्वितीय श्रेणी से 14 और तृतीय श्रेणी से एक उत्तीर्ण हुए. पिंकी कुमारी ने 84.20, सलोनी कुमारी ने 79.60 और साक्षी कुमारी 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. गोमिया प्लस टू हाइ स्कूल के 198 में से 145 विद्यार्थी सफल रहे. प्रथम श्रेणी से 39 और द्वितीय श्रेणी से 106 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. रिया कुमारी ने 86.80, परी कुमारी ने 86.60 व अनमोल कुमार जायसवाल ने 78.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
शिशु शिक्षा सदन, स्वांग के 17 में से 13 विद्यार्थियों ने सफलता पायी. प्रथम श्रेणी से तीन, द्वितीय श्रेणी से आठ एवं तृतीय श्रेणी से दो ने सफलता हासिल की. प्राची कुमारी ने 80, नंदिनी कुमारी ने 73.44 और वर्षा कुमारी ने 63.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की खुशबू कुमारी ने 90.60, प्रिया कुमारी ने 89.60 और प्रीति कुमारी ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.