12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के साथ मनाया रक्षाबंधन

प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षा, खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों की टीम ने महामहिम को भेंट की पेंटिंग

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों के लिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अनूठा व यादगार बना. शिक्षा, खेलकूद व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों की टीम प्राचार्य डॉ एएस गंगवार के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली. बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू के साथ त्योहार मनाया व खुशियां साझा की. राष्ट्रपति को राखियां व विद्यालय की ओर से पेंटिंग भेंट की. राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति व आमंत्रण के बाद टीम राष्ट्रपति भवन पहुंची थी. टीम में प्राचार्य के अलावा प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा, कक्षा नौ की अन्वेषा शर्मा, अनन्या सिंह व प्रीतम सागर समेत कक्षा 10 के आदि आयुष्मान शामिल थे.

बच्चों ने कहा – इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाना यादगार अनुभव, कभी नहीं भूलेंगे

राष्ट्रपति के साथ रक्षा बंधन का उत्साह साझा कर मंगलवार को लौटे विद्यार्थियों में अपार खुशी है. बच्चों ने प्राचार्य डॉ गंगवार को पुष्पगुच्छ भेंटकर सुखद अवसर देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की. छात्रा अन्वेषा शर्मा ने कहा कि वह टीवी पर राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन को देखा करती थी. पहली बार वहां पहुंचना व महामहिम से मिलना उसके लिए जीवन का यादगार पल है. छात्रा अनन्या सिंह ने कहा कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंचना, वह कभी नहीं भूलेगी. छात्र प्रीतम सागर व आदि आयुष्मान ने भी कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है. राष्ट्रपति से मिलना और उनसे बातें करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है.

यह एक लाइफटाइम अचीवमेंट

प्राचार्य डॉ गंगवार ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार राष्ट्रपति के साथ मनाना पूरे डीपीएस बोकारो परिवार के लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट है. राष्ट्रपति को देखना तक बहुत बड़ी बात होती है और हमारे विद्यार्थियों ने उनके साथ राखी की खुशियां साझा कीं, उनसे बातें कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं है. यह अत्यंत ही गर्व का विषय और जीवन में कभी न भूलने वाला चिरस्मरणीय अनुभव है. इससे विद्यार्थी प्रेरित और प्रोत्साहित हुए हैं.

2015 में स्कूल आयी थी द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू दो जुलाई 2015 को डीपीएस बोकारो के 28वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं. उस समय वह झारखंड की राज्यपाल थी. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान इस स्मृति पर चर्चा हुई. प्राचार्य डॉ गंगवार ने इसकी चर्चा की. महामहिम ने प्रसन्नता व्यक्त की. राष्ट्रपति ने इस दौरान बच्चों से बात की. उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को महामहिम के साथ राष्ट्रगान गाने का भी गौरव मिला. बच्चों ने महामहिम के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा राज्यमंत्री तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी सहित स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव संजय कुमार व शिक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें