छात्राओं सीमाओं में तैनात जवानों के लिए भेजी राखियां

छात्राओं सीमाओं में तैनात जवानों के लिए भेजी राखियां

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:58 PM

फुसरो नगर.

बीआरएल डीएवी में शनिवार को छात्राओं ने सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट के डिप्टी कमांडेंट नकुल वर्मा व जवानों को राखी बांधी और बनायी गयी राखियां सीमाओं में तैनात देश के वीर जवानों के लिए सौंपी. प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि स्कूल की छात्राओं की तरफ से प्रतिवर्ष देश के जवानों को राखियां भेजी जाती है. स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. इसमें प्रथम विग्नेश कुमार, द्वितीय तृषा कुमारी और तृतीय आरव रहे. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि बहनों और बेटियों की रक्षा की गारंटी देते है. यहां के जो छात्र एनडीए या आर्मी में जाना चाहते हैं, उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा. मौके पर इंस्पेक्टर गौतम राय, एएसआइ देव कुमार, हेड कांस्टेबल एसबीएस यादव आदि उपस्थित थे.

डीएवी दुगदा में छात्राओं ने सीआइएसएफ जवानों को बांधी राखी

दुगदा.

डीएवी स्कूल दुगदा में शनिवार को रक्षाबंधन पर कार्यक्रम हुआ. छात्र-छात्राओं ने बीसीसीएल दुगदा कोल वाशरी यूनिट के सीआइएसएफ जवानों को राखी बांधी. कमांडेंट पीके राय ने कहा कि स्कूल व स्कूल के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. प्राचार्य पीके पॉल ने कहा कि देश के जवानों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की कामना करनी चाहिए. मौके पर शिक्षक आरके घोष, संतोष दास, उमेश कुमार, पीवी मिश्रा, जगन्नाथ गोस्वामी, अजीत सिंह, चंद्रमा पाल, दीप्ति सिन्हा, रंजन त्रिवेदी, राजेश प्रसाद, अमित झा, रमेश महतो, सीमा कुमारी, विपिन राय, राहुल सरकार, बबीता, सोनम, विश्वनाथ महतो, राजेंद्र साहू सुरभि, अंजू, पप्पू, बालदेव, प्रियम आदि थे. कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मिस लीना ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version