ललपनिया. गोमिया प्रखंड के हुरलूंग गांव में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी रैली को छात्र-छात्राओं ने रोक कर मध्य विद्यालय हुरलूंग को हाइ स्कूल बनाने की मांग की. रैली में साथ चल रहे विधायक डॉ लंबोदर महतो से छात्राओं ने कहा कि हाइ स्कूल की पढ़ाई के लिए हजारीबाग जिला के गोविंदपुर स्थित स्कूल जाना पड़ता है. विधायक ने कहा कि हुरलूंग मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने को लेकर चार बार विधानसभा में मामला रखा. राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि ज्यादा जरूरी है तो हम सब मिलकर एक समिति बनाये और प्राइवेट हाइ स्कूल का इसी सत्र से संचालन करे. वर्ष 2024-25 में हर हाल में स्कूल अपग्रेड होगा. इसके बाद रैली बड़कीसिधावारा होते चतरोचटी पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है