Loading election data...

BOKARO NEWS : विद्यार्थियों ने निकाली साइकिल रैली और प्रभात फेरी

BOKARO NEWS : विद्यार्थियों ने साइकिल रैली और प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:03 PM

फुसरो. आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी के छात्र-छात्राएं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली विद्यालय परिसर से निकली और पिछरी बस्ती, मेन रोड पिछरी होते हुए बीडीए कॉलेज पिछरी से वापस लौटी. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने सभी नागरिक करें मतदान फिर जलपान, शत प्रतिशत करें मतदान जैसे नारे लिखी तख्तियां साइकिल में लगायी थी. प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो ने कहा कि मतदान करना अधिकार के साथ कर्तव्य भी है. सभी वोट करें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और झारखंड में सशक्त सरकार बने. मौके पर शिक्षक प्रकाश मिश्रा, राजन कुमार, जयदेव नाथ पांडेय, बैजनाथ प्रसाद, अमित कुमार, सदय झा, नमिता, शिल्पा कुमारी, संजू कुमारी, बाजुन प्रसाद मुर्मू, गिरिधारी महतो, कारु मिश्रा, चंदन महतो आदि थे.

चंद्रपुरा.

डीवीसी प्रथम मध्य विद्यालय, चंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली. लोकतंत्र का करो सम्मान, शत प्रतिशत करो मतदान, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, आपका मतदान, लोकतंत्र की जान आदि नारे लिखी हुईं तख्तियां लेकर पहाड़ी बस्ती, जी टाइफ, एफ टाइप, निमियांमोड़, डीवीसी अस्पताल क्षेत्र का भ्रमण किया. विद्यार्थियों के साथ शिक्षक रामजी रजक, किस्टो रविदास, एसएन दास, जितेंद्र मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version