Loading election data...

कसमार में विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

प्लस टू हाइ स्कूल व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने की वोट देने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:53 PM

कसमार. कसमार स्थित प्लस टू हाइ स्कूल व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता को लेकर कसमार में प्रभात फेरी निकाली. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली गयी प्रभात फेरी में बच्चों ने नारे लिखी तख्तियों एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कसमार बीडीओ अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी भजनलाल महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए. मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के प्राचार्य फारूक अंसारी, सत्येंद्र कुमार, डॉ रणजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, महाकांत झा, अशोक कुमार रजवार, धनंजय कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा, सुभय कुमार चक्रवर्ती, अमित कुमार, प्रशांत कुमार ओझा, जितेन्द्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी, सीमा कुमारी, रिशु कुमार, सन्नी शरण, अजय कुमार दूबे, रितेश कुमार महथा, नितेश कुमार प्रजापति, सुदीप कुमार शर्मा, दिनेश कुमार महतो एवं प्रोजेक्ट स्कूल के प्राचार्य बीरेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version