छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया ईमानदारी का पाठ

छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया ईमानदारी का पाठ

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:24 PM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, स्वांग में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के नोडल अधिकारी सीएसआर के उप प्रबंधक चंदन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल जीवन के लिए केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि सच्चाई, ईमानदारी और नैतिकता का पालन करना आवश्यक है. हमेशा सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चले और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें. प्रधानाध्यापिका तारामणि कच्छप ने नैतिकता पर बल दिया. मौके पर शिक्षिक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version