ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
महुआटांड़. डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में मंगलवार को प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने ओलंपियाड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. सामाजिक विज्ञान विषय के ओलंपियाड में दसवीं की सृष्टि आर्या ने स्वर्ण पदक व पांच सौ रुपये का उपहार कूपन जीता है. इसी तरह, पहली कक्षा के रोशन कुमार, आर्यन अभिषेक, प्रिंस कुमार मंडल, वंश राज, सिद्धार्थ कुमार डे, दूसरी कक्षा के आरिश शाहबाज, राजदीप कुमार, पार्थ कुमार साव, अर्णब कुमार, अभिजीत प्रताप, शिवांश सान्निध्य,. तीसरी कक्षा के विभांशु मिश्रा, तनीषा कुमारी, हर्षित करमाली, चौथी कक्षा के आयुष साव, सिद्धि महतो, स्नेहा प्रवीन ने स्वर्ण पदक जीता है. पांचवीं कक्षा के तल्हा अख्तर, सुधांशु प्रजापति, प्राची कुमारी व छठी कक्षा के लिए हुए गणित ओलंपियाड में लक्ष कुमार जैन व दिवाकर रविदास ने स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता आयोजन में भूमिका के लिए गणित शिक्षक संतोष कुमार झा व सामाजिक विज्ञान के मुकेश कुमार भी सम्मानित किये गये. मौके पर रामनिवास राय, संदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, सौरव कुमार, अजमल हुसैन, रोहित पाठक, बैजनाथ साव, छाया कुमारी, कुमारी क्वीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है