घर व स्कूलों में मॉनसून के दौरान पौधे लगायेंगे विद्यार्थी
प्रभात खबर पाठक संवाद : जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास के बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, 10वीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण
बोकारो. पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सोमवार को जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम किया गया. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जहां एक ओर पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने की शपथ ली, तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया. मॉनसून में घर-स्कूल व आस-पास 600 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया. विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधि करने का निर्णय लिया गया. गतिविधि में पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के बारे में जागरूकता फैलना, पर्यावरण अनुकूल किचन गार्डन का निर्माण करना, इ-कचरे के सुरक्षित निपटान की विधियों पर कार्यशाला करना आदि शामिल है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने आम, जामुन, अमरुद, सीताफल, नीम आदि के 50 से अधिक पौधे लगाये. इसके अलावा
पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक : डॉ संतोष
प्रभारी प्रधानाध्यापक (संस्कृत) डॉ संतोष कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित होते है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक है. इसलिए हर बच्चे को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे पौधरोपण करेंगे. पेड़-पौधों की देखभाल करेंगे. कहा कि अगर जीवन में एक पेड़ भी लगाया जाये और उसकी देखभाल की जाये तो पर्यावरण पर मंडरा रहे संकट को दूर किया जा सकता है.
सभी मिलकर पर्यावरण को बचाएं : नाहिद
पीजीटी (अंग्रेजी) शिक्षिका नाहिद अख्तर ने कहा कि विश्व भर में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि सभी मिलकर पर्यावरण को बचाएं. उन्होंने कहा कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई को रोकना बेहद आवश्यक है. जल, वायु ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने चाहिए. इ-कचरा का सही प्रबंधन हो. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है.
पौधे हमारे मित्र : हरे कृष्ण
पीजीटी (जीव विज्ञान) शिक्षक हरे कृष्ण बागभट्ट ने कहा कि अपनी जरूरतों की पूर्ति करने में हम इतने मग्न हो गए हैं कि पृथ्वी पर जीवन को ही हमने संकट में डाल दिया है. जल्द ही लोग पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर नहीं हुए तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पौधे हमारे मित्र हैं.
कार्यक्रम में ये थे शामिल
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, नाहिद अख्तर, हरे कृष्णा बागभट्ट, रजनीगंधा, टीकाराम टुडू मृत्युंजय कुमार, सविता लकड़ा, उमाशंकर विश्वकर्मा, सतीश चंद्र पांडे, जीवन लता, अजीत कुमार दास, सरिता कुमारी, सुषमा कुमारी, शहीदुल हक, आभा कुमारी, रंजना कुमारी, लोकेश झा, कविता कुमारी, डॉ रवि भूषण, जयंती कुमारी, रंजीत कुमार पांडे, गुरप्रीत कौर, संजय प्रमाणिक, गणेश महतो, अनामिका कुमारी, अजाज हुसैन सहित दर्जनों 10वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है