लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई, मिलेगी सफलता : राजन प्रसाद
चिन्मय विद्यालय बोकारो में वर्ष 2024-25 के 11वीं के नव नामांकित छात्रों का सम्मिलन समारोह, 10वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
बोकारो. चिन्मय विद्यालय बोकारो में वर्ष 2024-25 के 11वीं के नव नामांकित छात्रों के लिए सोमवार को सम्मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजन प्रसाद-इडी (पीएंडए) और वर्क्स, सेल बोकारो ने नये विद्यार्थियों को संबोधित किया. कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. कठिन परिश्रम से सफलता तय है. लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी. समारोह में 550 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्हें विद्यालय की उपलब्धि, उद्देश्य, सेवा कार्य व संस्थागत ढांचे के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि ने सीबीएसइ 10वीं 2024 की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 15000-15000 रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया. कहा कि 47 वर्षों से इस विद्यालय ने शिक्षा व समाज-सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. इस विद्यालय के छात्रों ने न केवल बोकारो-झारखंड बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि राजन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि प्रीति सरण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : सूरज
प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कहा कि चिन्मय विद्यालय राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल कर रहा है. चिन्मय विद्यालय बोकारो झारखंड का पहला विद्यालय है, जिसे नाबेट(एनएबीइटी) का सर्टिफिकेशन, सीबीएसइ से न्यू जनरेशन स्कूल व ब्रिटिश काउंसिल से भी विशिष्ट प्रमाण-पत्र प्राप्त है.कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
श्रेया गुप्ता ने विद्यालय के आधारभूत ढांचा व शैक्षिक उपलब्धि का पीपीटी शो प्रस्तुत किया. विद्यालय की आइटी प्रमुख सुधावाला ने विद्यालय की सेवा में टेक्नोलॉजी के उपयोग के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार दिया. कार्यक्रम का संचालन अंजलि मिश्रा व मीनाक्षी चौधरी ने किया. मौके पर आरएन मल्लिक (कोषाध्यक्ष) सहित स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है